T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत करीब एक महीने पहले हुई थी और अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल का समय आ गया है. अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन टीम इंडिया टी20 विश्व कप के इतिहास का अपना तीसरा फाइनल मैच खेल रही होगी. इन फाइनल मुकाबलों से विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक खास कनेक्शन है. आज तक गंभीर और कोहली ही ऐसे 2 बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली है.


गंभीर और कोहली का फाइनल कनेक्शन


गौतम गंभीर और विराट कोहली ऐसे 2 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के लिए अर्धशतक लगाया है. गंभीर ने 2007 के फाइनल में 75 रन और कोहली ने 2014 की खिताबी भिड़ंत में 77 रन बनाए थे. सौभाग्य से 2007 में गंभीर की मेहनत रंग लाई और भारत 5 रन से जीत दर्ज कर चैंपियन बना था. मगर 2014 में कोहली की मेहनत बेकार चली गई थी क्योंकि टीम इंडिया को इस बार 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी.


2007 के फाइनल में गंभीर का जलवा


टी20 फॉर्मेट का सबसे पहला विश्व कप 2007 में हुआ और उस समय भारत और पाकिस्तान फाइनल तक का सफर तय करने में सफल हुए थे. उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए थे. युसुफ पठान से लेकर युवराज सिंह उस मैच में जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन गौतम गंभीर एक छोर से डटे रहे. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 54 गेंद में 75 रन की पारी खेली थी. इसी पारी के बाद गंभीर को एक बड़े मैच का प्लेयर होने की संज्ञा दी जाने लगी थी.


2014 के फाइनल में विराट कोहली ने मचाई सनसनी


2007 के सात साल बाद टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल में पहुंची. 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में उसका सामना श्रीलंका से हुआ. उस भिड़ंत में भारत पहले खेलते हुए सिर्फ 130 ही रन बना पाया था. बाकी बल्लेबाज एक छोर से साथ छोड़ते जा रहे थे, लेकिन कोहली ने उस दबाव भरे मुकाबले में 58 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए.


यह भी पढ़ें:


INZAMAM UL HAQ: हम अपने दिमाग का इस्तेमाल करेंगे लेकिन... रोहित शर्मा के बयान पर इंजमाम उल हक ने किया पलटवार