नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऑफिशियल किट स्पॉन्सर नाइकी से बेहद नाखुश है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नाइकी की किट के साथ खेलना बेहद मुश्किल हो गया है.  



टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नाइकी के किट की शिकायत बीसीसीसआई से भी की है. खिलाड़ियों का कहना है कि नाइकी के किटों के साथ खेलना मुश्किल है, क्योंकि उनकी क्वालिटी काफी खराब है.



खबरें ये भी हैं कि टीम इंडिया की इस शिकायत को बीसीसीआई ने संजीदगी से लेने का फैसला किया है. बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने साफ किया है कि उन्होंने नाइकी के अधिकारियों से मीटिंग प्लान कर ली है और जल्द ही वह इस मामले को सुलझा लेंगे.



आपको बता दें कि नाइकी जनवरी 2006 से ही भारतीय क्रिकेट टीम की किट का आधिकारिक स्पॉन्सर रही है.



गौरतलब हो कि नाइकी साल 2006 से टीम इंडिया की किट का स्पॉन्सर रही है. बता दें कि साल 2016 में नाइकी ने टीम इंडिया के साथ 370 करोड़ रुपए का करार किया था. ये करार साल 2020 तक के लिए किया गया है.



कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2016 से शुरू हुआ है जो कि 30 सितंबर 2020 तक बना रहेगा. जानकारी के लिए बता दें कि नाइकी एक मैच के लिए टीम इंडिया को 87,34,000 रुपए का भुगतान करती है.