Virat Kohli And Ishan Kishan Viral Video: एशिया कप 2023 का टाइटल टीम इंडिया ने अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. दाशुन शनाका की टीम को फाइनल में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन और विराट कोहली नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबले के बाद का है.
जब ईशान किशन ने विराट कोहली की कॉपी की...
दरअसल, एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को हराने के बाद विराट कोहली, ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा बात कर रहे थे. इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने विराट कोहली की नकल उतारनी शुरू कर दी. ईशान किशन विराट कोहली के चलने की स्टाइल कॉपी करने लगे. इस दौरान पास खड़े खिलाड़ियों की हंसी नहीं रूक रही थी.
...फिर विराट कोहली ने ईशान किशन को दिया जवाब
इसके बाद विराट कोहली भी कहां रूकने वाले थे... विराट कोहली ने ईशान किशन के चलने की स्टाइल कॉपी की, फिर क्या था... पास खड़े सारे खिलाड़ियों की हंसी रूक नहीं पा रही थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ईशान किशन और विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं, भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब जीता. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया.
ये भी पढ़ें-