वर्कआउट को लेकर विराट कोहली और ईशांत शर्मा ने मयंक अग्रवाल को किया ट्रोल, जानिए क्या कहा
भारतीय कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल को ट्रोल किया.
नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मार्च महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अक्सर जिम में एक्सरसाइज़ के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयक करते रहते हैं. अब इस कड़ी में टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है. मयंक ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जिसे लेकर कोहली ने तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा के साथ मिलकर उन्हें ट्रोल किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मयंक का वीडियो
मयंक ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक्सरसाइज़ करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में मयंक उल्टा लटके हुए दिख रहे हैं. मयंक के इस वीडियो पर कोहली ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, 'क्या हो गया है भाई. मुझे लगता है लॉकडाउन असहनीय सीमा तक पहुंच गया है.' वहीं इशांत ने कमेंट करते हुए लिखा, 'राजे दुनिया उल्टी दिख रही है या सीधी.'
कोहली ने शेयर किया था अपनी पसंदीदा जिम एक्सरसाइज का वीडियो
बीते शुक्रवार को कोहली ने भी अपनी एक्सरसाइज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. कोहली के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा. कोहली ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते लिखा, ''अगर मुझे हर रोज एक एक्सरसाइज करने का विकल्प चुनना हो तो वह यही होगा. पावर स्नैच से प्यार.''
If I had to make a choice of one exercise to do everyday, this would be it. Love the power snatch ???????? pic.twitter.com/nak3QvDKsj
— Virat Kohli (@imVkohli) July 3, 2020
हार्दिक पंड्या ने किए फ्लाई पुश अप्स
उधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पंड्या के इस एक्सरसाइज वीडियो को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में पंड्या हवा में पुश अप्स करते दिख रहे थे. भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का यह अंदाज़ प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है.
Hey bruh @imVkohli Always got your back ????@klrahul11 @krunalpandya24, guys would you like to have a go ✅???? pic.twitter.com/Vur8PHP3NY
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 4, 2020
यह भी पढ़ें-
जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, एकसाथ 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच