Virat Kohli Retained RCB IPL 2025: सभी 10 IPL टीमों को 31 अक्टूबर शाम पांच बजे तक आईपीएल 2025 के लिए अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंपनी है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. कई सवाल हैं कि आरसीबी विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल और अन्य बड़े खिलाड़ियों में से किंहेन रिटेन करेगी.


विराट और सिराज होंगे रिटेन


अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि RCB अगले सीजन के लिए विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को रिटेन कर सकती है. विराट और सिराज का नाम रिटेन लिस्ट में शामिल होना लगभग तय लग रहा है, लेकिन कई विदेशी खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.


ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने वाली है, जिन्होंने पिछले सीजन 10 मैचों में मात्र 52 रन बनाए थे और गेंदबाजी में सिर्फ 6 विकेट लिए थे. RCB ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रिटेन करने पर जोर दे सकती थी, लेकिन वो फिलहाल चोटिल हो गए हैं. अब यह आरसीबी के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वो चोटिल होने के बावजूद कैमरन ग्रीन पर दांव खेलता है या नहीं. IPL 2024 में बेंगलुरु के लिए तूफानी अंदाज में 230 रन बनाने वाले विल जैक्स भी रिलीज किए जा सकते हैं.


कब होगा ऑक्शन?


हाल ही में सामने आई एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि BCCI ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के आयोजन के लिए सऊदी अरब के शहर रियाद को चुन लिया है. यह भी खुलासा हुआ है कि ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को करवाया जा सकता है, लेकिन 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट शुरू हो चुका होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या BCCI ऑक्शन की तारीख में कोई बदलाव करती है या इसे दिन का खेल समाप्त होने के बाद करवाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Commonwealth Games 2026: कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल के लिए तरसेंगे भारतीय एथलीट्स? क्रिकेट-हॉकी सहित ये खेल हुए बाहर