Dinesh Karthik All Times T20 5 Best Players: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने टी20 फॉर्मेट के लिए ऑल टाइम बेस्ट 5 खिलाड़ियों को चुना. इस लिस्ट में उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नामों को जगह दी. दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर्स, ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों की लिस्ट दी गई. इन सभी लिस्ट में से दिनेश कार्तिक को 1-1 खिलाड़ी का चयन करना था. दिनेश कार्तिक टी20 फॉर्मेट के ऑल टाइम बेस्ट 5 खिलाड़ियों का चयन क्रिकबज पर अपने शो Hey CB With DK पर कर रहे थे.


दिनेश कार्तिक के ऑल टाइम 5 बेस्ट टी20 प्लेयर्स...


दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजों के सेट में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल और एडन मार्करम में किसी एक का चयन करना था. जिसमें दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को चुना. इसके बाद विकेटकीपर्स की लिस्ट में महेन्द्र सिंह धोनी, कुमार संगकारा, ब्रैंडन मैकुलम, फिल साल्ट और हेनरिक क्लासेन का नाम था. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर महेन्द्र सिंह धोनी का चयन किया. वहीं, दिनेश कार्तिक को ऑलराउंडर्स के तौर पर कीरोन पोलार्ड, रवीन्द्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल, राशिद खान और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों में चयन करना था, इसमें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने राशिद खान पर भरोसा जताया.


तेज गेंदबाज और स्पिनर के तौर पर दिनेश कार्तिक ने किसे चुना?


जबकि तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा और ट्रेंट बोल्ट जैसे नाम थे. इन नामों में दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह पर दांव खेला. हालांकि, इसके बाद दिनेश कार्तिक ने बताया कि तेज गेंदबाजों का चयन सबसे मुश्किल था, क्योंकि सारे तेज गेंदबाजों के अपनी-अपनी विशेषताएं हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह की काबिलियत बाकियों से अलग है. इसके बाद स्पिन गेंदबाजों में आदिल रशीद, एडम जम्पा, युजवेन्द्र चहल, तबरेज शम्सी और औकील हौसेन जैसे विकल्प थे, लेकिन दिनेश कार्तिक ने युजवेन्द्र चहल का चयन किया.


टी20 फॉर्मेट के लिए दिनेश कार्तिक के ऑल टाइम बेस्ट 5 प्लेयर्स-


विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और युजवेन्द्र चहल


इम्पैक्ट सब-


सुनील नरेन


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: 'अब दबाव क्यूरेटर्स पर... ', पूर्व दिग्गज ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट की पिच? वर्ना सीरीज हारना तय!


टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूजीलैंड को मिली कितनी प्राइज मनी? फाइनल हारने वाले दक्षिण अफ्रीका को मिली इतनी रकम