वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज टीम इंडिया का एलान होना है. इस दौरान युवा खिलाड़ियों की टीम में चुने जाने की उम्मीदें सबसे ज्यादा है. इसी को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद बीसीसीआई के हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी को आराम दिया जा सकता है. यहां धोनी को लेकर पहले ही इस बात की पुष्टि हो चुकी है वो आनेवाले दो महीने अपनी पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ बिताएंगे.
इस दौरान सभी की नजरें उन युवा खिलाड़ियों पर होगी जिन्हें टीम के भीतर मौका मिल सकता है. धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में रिषभ पंत ही पहले विकेटकीपर होंगे जहां वो तीनों फॉर्मेट में कीपिंग करेंगे.
वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत 3 अगस्त से होने वाली है. इस दौरान टीम 3 टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. मुख्य चयनकर्ता के ऊपर ही सभी जिम्मेदारियां होंगी. वहीं चयन समिति को किसी भी तरह की मंजूरी के लिए सचिव या बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी.