नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए यह साल शानदार रहा. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन करने की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा का बेहतरीन फॉर्म था. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की झलक आईसीसी की रैंकिंग में देखने को भी मिली. आईसीसी द्वारा वनडे की ताजा जारी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं. कोहली के 887 अंक और रोहित के 873 अंक हैं.


इन दोनों बल्लेबाजों ने बीते रविवार को विंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में अर्धशतकीय पारियां खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसी के साथ कोहली ने साल का अंत खेल के तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर किया तो इस मामले में रोहित दूसरे स्थान पर रहे.


बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा. रोहित ने इस साल बतौर सलामी बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2442 रन बनाए जो अभी तक एक साल में किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.


ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा ने किया कमाल, 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा


टेस्ट रैंकिंग में भी विराट कोहली पहले 928 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में पुजारा चौथे और रहाणे छठे पायदान पर हैं. बुमराह वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं. हालांकि टॉप 10 में वनडे और टेस्ट में बुमराह के अलावा भारत का कोई और गेंदबाज शामिल नहीं है.


नसीम ने तोड़ा आमिर का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने