IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली-रोहित को मिल सकता है आराम, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल
IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है.
India vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और न्यूजीलैंड की यह सीरीज 18 नवंबर से शुरू होने वाली है. वहीं इससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा आराम दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिया जाएगा आराम
समाचार एजेंसी पीटीआई के सोर्स के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से गुजारिश करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आराम मांगा है. वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान शिखर धवन संभाल सकते हैं.
दरअसल भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेल रही है. इस वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इसके ठीक 5 दिनों के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे में तीन-तीन मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम के इस बिजी शेड्यूल को देखते हुए ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम की मांग की है. रोहित और कोहली के अलावा इस दौरे पर हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया जा सकता है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज शेड्यूल
शुक्रवार, 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: पहला टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
रविवार, 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: दूसरा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुईक
मंगलवार, 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: तीसरा टी20, मैकलीन पार्क, नेपियर
शुक्रवार, 25 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: पहला वनडे, ईडन पार्क, ऑकलैंड
रविवार, 27 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: दूसरा वनडे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
बुधवार, 30 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान, शिखर धवन को मिल सकती है कमान