Virat Kohli And Rohit Sharma County Cricket: विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होते दिख रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचों टेस्ट में दोनों दिग्गज फ्लॉप दिखाई दिए. विराट के बल्ले से एक शतक निकला, वहीं सीरीज में रोहित शर्मा का हाई स्कोर सिर्फ 10 रनों का रहा. अब इस खराब फॉर्म के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह मिली. लेकिन काउंटी के साथ रोहित-विराट को आईपीएल का त्याग करना पड़ेगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की तरफ से कोहली और रोहित को काउंटी की सलाह दी गई. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, "कोहली, अपने जरिए किए गए सभी कामों, अपने इम्पैक्ट और अपनी मजबूती के साथ, जब भी वह आते हैं, अपना बेस्ट देते हैं. उनका सारा आत्मविश्वास खत्म हो रहा है. वह खुद को बैक कर रहे हैं. अपनी फिटनेस और आवेदन के साथ खुद को बेस्ट मौका दे रहे हैं. लेकिन जाहिर तौर पर वहां टेक्निकल दिक्कत है और अब आत्मविश्वास की भी दिक्कत है."
संजय मांजरेकर ने आगे कहा, "इंग्लैंड में विराट कोहली के लिए अगली सीरीज आसान नहीं होगी, यह वैसे ही होगी. ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग होती गेंदें होंगी. लेकिन अगर रोहित और विराट दोनों जारी रखने का इरादा रखते हैं और सिलेक्टर्स उन्हें बैक करना चाहते हैं, तो मैं उन दोनों को काउंटी क्रिकेट खेलते देखना चाहूंगा और उन लोगों को समझाऊंगा जो बड़ा फैसला लेंगे कि क्या वे तैयार हैं. संन्यास लेना व्यक्ति पर निर्भर है जबकि लोगों को बाहर करना चयनकर्ताओं पर है."
आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए आईपीएल को मद्दे नजर रखते काउंटी क्रिकेट खेलना संभव नहीं होगा. काउंटी क्रिकेट की शुरुआत 07 अप्रैल, 2025 से होगी. वहीं, आईपीएल 14 मार्च से 14 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...