World Cup 2023: विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका, आगामी मैचों में बनाने होंगे इतने रन
Most Runs For India In WC: किसी एक वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 674 रन बनाए थे.
Virat Kohli Stats: इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक विराट कोहली ने 9 मैचों में 99 की एवरेज से 594 रन बनाए हैं. वहीं, अब विराट कोहली के पास पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. दरअसल, किसी एक वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 674 रन बनाए थे. यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर है, लेकिन विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है.
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका
विराट कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 80 रन पीछे हैं. अगर विराट कोहली 80 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. दरअसल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल खेलेगी. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो फिर 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी. इस तरह भारतीय टीम 2 मैच खेल सकते है. विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है.
वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों का रहा है दबदबा
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 55.89 की एवरेज से 503 रन बनाए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टॉप में तीसरे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में आठवें नंबर पर काबिज हैं. श्रेयस अय्यर ने 9 मैचों में 70.17 की एवरेज से 421 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-