Gautam Gambhir On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान DRS के फैसले के खिलाफ विराट कोहली का रिएक्शन अपरिपक्व था. उन्होंने कोहली को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे आप कभी युवाओं के रोल मॉडल नहीं बन सकते.


बता दें कि कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल और ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को LBW आउट नहीं देने के DRS के विवादित फैसले के बाद अंपायरिंग और तकनीक को लेकर स्टम्प माइक पर अपमानजनक टिप्प्णियां की थीं.


गौतम गंभीर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, यह बहुत बुरा था. स्टम्प माइक के पास जाकर कोहली ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, वह अपरिपक्व था. एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान, एक भारतीय कप्तान से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती.


IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के खिलाफ 250+ का टारगेट चेज करना है नामुमकिन, चौंकाने वाला है पिछले 21 सालों का यह रिकॉर्ड


उन्होंने आगे कहा कि पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल को भी इस तरह से जीवनदान मिला था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दी थी. उन्होंने कहा, तकनीक आपके हाथ में नहीं है. मयंक अग्रवाल के मामले में ऐसा लग रहा था कि वह आउट है, लेकिन एल्गर ने उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं दी थी.


गंभीर ने कहा, आप भले ही कहें कि वह जज्बाती खिलाड़ी है लेकिन इस तरह की प्रतिक्रिया अतिरंजित है. ऐसे में आप रोल मॉडल नहीं बन सकते. कोई युवा क्रिकेटर इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखना चाहेगा, खासकर भारतीय कप्तान से.


पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने कहा, इस टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो, लेकिन इतने लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे टेस्ट कप्तान से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती. उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ उनसे बात करेंगे, क्योंकि द्रविड़ जिस तरह के कप्तान थे, वह कभी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देते. 






जानें क्या था मामला


दरअसल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद भारत को पहली सफलता तो मिल गई, लेकिन इसके बाद डीन एल्गर और कीगन पीटरसन भारतीय गेंदबाजों के सामने डट गए. इसी बीच 21वें ओवर में 60 रनों के कुल स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मैदानी अंपायर Marais Erasmus ने डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया, लेकिन एल्गर ने डीआरएस ले लिया और फिर तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया, जबकि स्क्रीन पर साफ देखा जा सकता था कि बॉल इम्पैक्ट और पिचिंग लाइन में थी और ऑरिजिनल डिसीजन भी आउट था. हालांकि, गेंद स्टंप को जाकर नहीं लग रही थी. इस पर कोहली भड़क गए थे. 


इस फैसले के बाद अश्विन ने स्टंप माइक के पास आकर कहा कि सुपरस्पोर्ट यह मत करो.  वहीं कप्तान कोहली भी भड़क गए. भारतीय कप्तान स्टंप माइक के पास आए और कहा कि अपनी टीम पर फोकस कीजिए. सिर्फ विपक्षी टीम पर ध्यान न दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 


देखें वीडियो