Virat Kohli Chokli Reaction: विराट कोहली का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक श्रीलंकाई फैन उन्हें 'चोकली' कहता दिख रहा है. बता दें कि कोहली 2 अगस्त से शुरू हो रही भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में खेलने वाले हैं और इस शृंखला में 3 मैच खेले जाएंगे. इस बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली एक कमरे में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं, तभी एक व्यक्ति उन्हें 'चोकली-चोकली' कह कर चिढ़ाता हुआ नजर आया. जैसे कोहली विराट ने यह आवाज सुनी, तभी उनके चेहरे पर गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिला. कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि यहां ये सब मत करो.


क्या है 'चोकली' का मतलब?


'चोकली' दरअसल विराट कोहली को चिढ़ाने का एक तरीका है, जिसे 'कोहली' और 'चोकिंग' शब्दों के मिश्रण से बनाया गया है. कोहली के आलोचक दावा करते हैं कि वो अक्सर बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में चोक कर जाते हैं, यानी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. 'चोकली' पहली बार तब सुनने में आया जब भारत 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था. उस मैच में कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. वो इसके अलावा 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी छोटे स्कोर पर आउट हो गए थे.






श्रीलंका के खिलाफ कैसा है कोहली का रिकॉर्ड


विराट कोहली टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. फिलहाल उनकी नजरें श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करने पर होंगी क्योंकि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व टीम इंडिया को तैयारी के लिए बहुत कम वनडे मैच मिलने वाले हैं. कोहली ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 53 मैच खेले हैं, जिनकी 51 पारियों में उन्होंने 63.27 के लाजवाब औसत से 2,594 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में कोहली के सबसे ज्यादा शतक श्रीलंका के ही खिलाफ आए हैं. वो श्रीलंका के सामने 10 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


ICC Ranking: ताजा रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, गिल-जायसवाल को बंपर फायदा; जो रूट टेस्ट में बने नंबर वन