IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड दौरे पर बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी निशाने पर हैं. मैच के बाद विराट कोहली से जब केन विलियमसन को आउट करने के बाद जश्न मनाने के तरीके पर सवाल किया गया तो वह बुरी तरह से भड़क गए.


कोहली ने हालांकि बाद में स्पष्ट किया कि मैच रैफरी रंजन मदुगले ने इस पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया. इससे पहले जब न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे अधिक तूल नहीं देते हुए कहा, ''विराट की यही खासियत है, वह काफी जज्बे के साथ खेल को खेलता है.''


भारत की सात विकेट की हार के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने विलियमसन के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल पर कोहली की प्रतिक्रिया पूछी तो यह भारतीय कप्तान को यह पसंद नहीं आया. भारत ने 2-0 से सीरीज गंवाई है.


कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था और उन्होंने पूछा, ''आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं.'' उन्होंने कहा, ''आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये. जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते. अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है. मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.''


IND vs SA वनडे सीरीज: इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका, इन 4 की हो सकती है छुट्टी


दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जब विलियमसन को आउट किया तो कोहली ने हर बार की तरह जमकर जश्न मनाया.