FA Cup Final 2023, Manchester United vs Manchester City: भारतीय टीम के खिलाड़ी 3 जून को लंदन पहुंच गए जहां उन्हें 7 जून से द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलना है. इस अहम मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में फुटबॉल का आनंद लेते हुए दिखाई. इंग्लैंड के मशहूर वेम्बली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए FA कप के फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी की टीम आमने- सामने थी. इस मैच में मैनचेस्टर सिटी ने यूनाइटेड को 2-1 से मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया.


इस फाइनल मुकाबले में स्टेडियम में हजारों दर्शकों के अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मौजूद थे. इसमें प्रमुख तौर पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. इसके अलावा शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है, जो अपनी पत्नी के साथ वेम्बली स्टेडियम में फाइनल का आनंद लेने पहुंचे हुए थे. भारतीय खिलाड़ियों को फुटबॉल काफी पसंद है और सभी किसी ना किसी क्लब का सपोर्ट करते हैं.


विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को इस फाइनल मुकाबले के लिए मैनचेस्टर सिटी और प्यूमा की तरफ से आमंत्रण मिला था. कोहली का स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा के साथ पिछले काफी समय से करार है और वह भारत में प्यूमा के ब्रांड ​एंबेसेडर हैं. इस फाइनल मुकाबले को देखने के एक और स्टार खिलाड़ी . युवराज सिंह भी पहुंचे थे. बता दें कि युवराज सिंह मैनचेस्टर यूनाइटेड के काफी बड़ी फैन हैं और इसी कारण वह FA कप फाइनल देखने लंदन पहुंचे थे.


मैनचेस्टर सिटी ने दी यूनाइटेड को मात, खिताब किया अपने नाम


FA कप के फाइनल मैच को लेकर बात की जाए तो मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से मात देते हुए खिताब को अपने नाम शामिल किया. मैनचेस्टर सिटी की तरफ से कप्तान इल्काय गुंडोगन ने 2 गोल किए. इसमें एक गोल पहले हाफ में जबकि दूसरा दूसरे हाफ में आया.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final 2023: जडेजा का यह स्टाइल देखकर आप भी हो जाएंगे फैन, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ