नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोमवार को यहां बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध गए. विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की.
शादी को लेकर विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा -
कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया."
कोहली ने आगे लिखा, "हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद."
विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं. एक तस्वीर में विराट अपने परिजनों और अनुष्का के साथ सेल्फी ले रहे हैं और दूरी में दोनों फेरे के दौरान हंस रहे हैं. एक और तस्वीर साझा की गई है, जिसमें अनुष्का वरमाला के दौरान विराट के गले में माला डालने का प्रयास कर रही हैं लेकिन विराट के एक दोस्त ने उन्हें गोद में उठाकर इस ऊंचाई तक पहुंचा दिया है कि अनुष्का माला नहीं पहना पा रही हैं.
विराट और अनुष्का की शादी की पहली तस्वीर -
विराट ने शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. वह श्रीलंका के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम का कमान सम्भाल रहे हैं.
विराट और अनुष्का इटली से सीधे दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे और अनुष्का नया साल विराट के साथ ही मनाएंगी.
विराट कोहली के हल्दी का वीडियो -
इसके बाद अनुष्का जनवरी के पहले सप्ताह में भारत लौट आएंगे और फिर आनंद एल. राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान उनके हीरो हैं. विराट और अनुष्का के बीच चार साल के अफेयर था. अपनी शादी के लिए इस जोड़े ने बोर्गो फिनोचिएटो लक्जरी रेजार्ट को चुना. यह स्थान फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है.
विराट और अनुष्का ने जिस रिसॉर्ट में शादी की वहां एबीपी की टीम पहुंची और इस जगह का जायजा लिया. एबीपी के पास उस जगह की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी मौजूद हैं.
शादी के बाद विराट और अनुष्का हनीमून के लिए रोम जाएंगे. इसके बाद 21 को दोनों वापस भाकत आएंगे. भारत में मुंबई और दिल्ली में दो ग्रैंड रिसेप्शन पार्ट दी जाएगी जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति और भारत के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे.
दूसरे सबसे मंहगे रिसॉर्ट में हुई शादी
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने इटली के जिस Borgo Finocchieto को शादी के लिए चुना, वो एक लग्जरी हैरीटेज रिसॉर्ट है. इस रिसॉर्ट का इतिहास करीब 800 साल पुराना है. Tuscany की खूबसूरत पहाड़ियों पर बना ये रिसॉर्ट एयरपोर्ट से केवल 1 घंटे की दूरी पर है.
पहली झलक से शादी की खबरों तक, विराट और अनुष्का के लव स्टोरी का टाइम लाइन
इस रिसॉर्ट में केवल 22 सुइट्स हैं, 5 विला हैं जिसमें 22 कमरे हैं और लगभग 44 लोग यहां रह सकते हैं. इसके अलावा स्विमिंग पूल, टैनिस कोर्ट और स्पा जैसी सभी चीजें मौजूद हैं. फोर्ब्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस रिसॉर्ट को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी हॉलीडे रेंटल जगह बताया गया है.
जहां पर एक रात बिताने के लिए आपको भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ती है. यहां पर एक रात बिताने का रेंट $15,000 से शुरू होता है. ये रिसॉर्ट दिसंबर में खासतौर पर डिमांड में रहता है वहां के मौसम के चलते. इसी साल मई के महीने में यहां पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे.