Virat Kohli और Anushka Sharma के घर आई नन्ही परी, खुशी से झूम उठे फैंस
Anushka Sharma Virat Kohli Welcome Baby Girl fan reactions: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई में बेटी को जन्म दिया है. 'विरुष्का' के घर नन्ही परी के आने से उनके फैंस काफी खुश हैं.
![Virat Kohli और Anushka Sharma के घर आई नन्ही परी, खुशी से झूम उठे फैंस Virat Kohli Anushka Sharma Baby: Little fairy came to 'Virushka' house, fans flocked happily Virat Kohli और Anushka Sharma के घर आई नन्ही परी, खुशी से झूम उठे फैंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/26140605/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर नन्ही परी आई है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई में बेटी को जन्म दिया है. अपने पहले बच्चे के जन्म पर कोहली काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की जानकारी दी.
'विरुष्का' के नन्ही परी के आने से उनके फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, सभी उसकी पहली झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कोहली ने अपने फैंस से कहा है कि उन्हें इस वक्त थोड़ी प्राइवेसी की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने फैंस के प्यार और शुभकामनओं के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया.
Dec 11 and Jan 11❤ Number 11 never sounded special before! #babygirl #virushka pic.twitter.com/7bfSfp5CDs
— Chaicy||Virushka ki Baby GIRL???? (@sheisastanner) January 11, 2021
CAN'T WAIT TO SEE THESE PRECIOUS BEANS WITH THEIR PRECIOUS BABY GIRL????❤️#Virushka #ViratKohli #AnushkaSharma ✨ pic.twitter.com/420gzfmSpm
— ????ανγα ???? (@NakuulFangirl) January 11, 2021
Yes, they are blessed with a babygirl!????❤️#ViratKohli | #AnushkaSharma #Virushka pic.twitter.com/hlm2osVwJm
— ???? (@_NidHiii) January 11, 2021
ज्यादातर बड़े क्रिकेटर पहले बने बेटी के पिता
दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर बड़े क्रिकेटर्स पहले बेटी के ही पिता बने हैं. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स पर नज़र डालें तो इन सभी के घर पहले बेटी ने ही जन्म लिया है. अब इस फेहरिस्त में किंग कोहली का नाम भी जुड़ गया है.
Hayeeee♥️♥️
My Babies Are Blessed With their Own Baby❤???? Today My TL IS???? 11.1.2021 What A Day It Is#VIRUSHKAsBaby???? Power Couple Is Blessed With A Cute Doll???? M so so Happy Today Is The Best Day Wishing Virushka And Their Baby All The Happiness and Good Health ❤???? pic.twitter.com/xYiF0uikly — SRK's Hiba ???????? (@Hiba_Viratian) January 11, 2021
“ ..... And then at the end he will unfold his fairy tale love story infront of his princess , that how he was madly in love with her mother , how they got married and had her ..... a complete aesthetically beautiful story” ❤️ #Virushka pic.twitter.com/9PdOGo9lzx
— ♡ (@ViratkiRiu) January 11, 2021
पैटरनिटी लीव पर हैं विराट
गौरतलब है कि विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ही पैटरनिटी लीव पर ऑस्ट्रेलिया से वापस स्वदेश आ गए थे. वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद उन्होंने एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भी हिस्सा लिया था. लेकिन इसके बाद वह आखिरी तीन टेस्ट छोड़कर भारत वापस आ गए थे.
कोहली अब अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीन पर होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे की शुरुआत पांच फरवरी को पहले टेस्ट के साथ होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)