Virat kohli Ram mandir inauguration: विराट कोहली टीम इंडिया के साथ इस समय बेंगलुरु में हैं. वे अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को यहां टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेंगे. कोहली इसके बाद हैदराबाद जाएंगे. यहां भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. कोहली को हाल ही में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला है. कोहली और अनुष्का शर्मा इस कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी शेयर की गई. इसमें विराट और अनुष्का राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता हाथ में लिए दिख रहे हैं. क्रिकबज़ की एक खबर के मुताबिक कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. कोहली अपनी वाइफ अनुष्का के साथ 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं. टीम इंडिया टेस्ट मैच की तैयारी के लिए 20 जनवरी को हैदराबाद पहुंचने वाली है. कोहली यहां 21 जनवरी को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रवाना हो सकते हैं.
कोहली और अनुष्का के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज को को राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है. हालांकि कोहली और अनुष्का की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कोहली-अनुष्का इससे पहले मथुरा समेत कई धार्मिक स्थानों पर जा चुके हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 20 जनवरी को हैदराबाद पहुंचने के लिए कहा गया है. यहां भारतीय खिलाड़ी चार दिन की प्रैक्टिस में हिस्सा लेंगे. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर चुके हैं. रवींद्र जडेजा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. वे प्रैक्टिस की वजह से सभी दूसरे शेड्यूल कैंसिल कर चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा किसी भी तरह के ऐड शूट में फिलहाल हिस्सा नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: बेंगलुरु में अफगानिस्तान से तीसरा टी20 मैच, जानें भारत का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड