Virat Kohli: विराट-अनुष्का को यह काम नहीं कतई पसंद, प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे लेकिन...
Virat Kohli Premanand Maharaj: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली हाल ही में परिवाद सहित वृन्दावन गए, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए.
Virat Kohli and Anushka Sharma Meet Premanand Maharaj: विराट कोहली बहुत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, साल 2024 उनके लिए काफी खराब रहा था. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में वो सिर्फ 190 रन बना पाए थे. क्रिकेट करियर में कठिनाई से जूझ रहे विराट अपने परिवार सहित वृन्दावन जा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. इस संबंध में एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें उनके बच्चे वामिका और अकाय भी साथ दिख रहे हैं.
विराट-अनुष्का को नहीं पसंद यह काम
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सार्वजनिक स्थानों पर ले जाना या फिर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीर साझा करना बिल्कुल पसंद नहीं है. यहां तक कि इंटरनेट पर अकाय की कोई तस्वीर मौजूद नहीं है. कुछ ऐसा ही तब हुआ जब वो प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. उनका जो वीडियो साझा किया गया है, उसमें वामिका और अकाय के चेहरे को छुपा दिया गया है. खैर विराट जिस सवाल का जवाब जानने वृन्दावन आए थे, वह शायद उन्हें मिल गया है.
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
विराट कोहली को प्रेमानंद महाराज का गुरुमंत्र
प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली को गुरुमंत्र देते हुए बताया, "हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं. वैसे ही विराट कोहली एक खेल को खेलकर पूरे भारत को प्रसन्नता दे रहे हैं. अगर भारत विजयी रहता है तो पूरे देश में पटाखों की आवाज सुनाई देती है. क्रिकेट खेलना ही विराट कोहली की साधना है." महाराज जी ने कहा कि विराट के साथ पूरा भारतवर्ष जुड़ा हुआ है क्योंकि उनकी जीत से पूरा देश आनंदमयी हो जाता है. उन्होंने कहा कि विराट के लिए यही भजन है कि वो अपने अभ्यास को पुष्ट करें. अभ्यास में बिल्कुल कोताही नहीं होनी चाहिए और बीच-बीच में भगवान का नाम भी स्मरण कर लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: