Virat Kohli and Anushka Sharma Meet Premanand Maharaj: विराट कोहली बहुत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, साल 2024 उनके लिए काफी खराब रहा था. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में वो सिर्फ 190 रन बना पाए थे. क्रिकेट करियर में कठिनाई से जूझ रहे विराट अपने परिवार सहित वृन्दावन जा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. इस संबंध में एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें उनके बच्चे वामिका और अकाय भी साथ दिख रहे हैं.


विराट-अनुष्का को नहीं पसंद यह काम


यह बात किसी से छुपी नहीं है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सार्वजनिक स्थानों पर ले जाना या फिर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीर साझा करना बिल्कुल पसंद नहीं है. यहां तक कि इंटरनेट पर अकाय की कोई तस्वीर मौजूद नहीं है. कुछ ऐसा ही तब हुआ जब वो प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. उनका जो वीडियो साझा किया गया है, उसमें वामिका और अकाय के चेहरे को छुपा दिया गया है. खैर विराट जिस सवाल का जवाब जानने वृन्दावन आए थे, वह शायद उन्हें मिल गया है.






विराट कोहली को प्रेमानंद महाराज का गुरुमंत्र


प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली को गुरुमंत्र देते हुए बताया, "हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं. वैसे ही विराट कोहली एक खेल को खेलकर पूरे भारत को प्रसन्नता दे रहे हैं. अगर भारत विजयी रहता है तो पूरे देश में पटाखों की आवाज सुनाई देती है. क्रिकेट खेलना ही विराट कोहली की साधना है." महाराज जी ने कहा कि विराट के साथ पूरा भारतवर्ष जुड़ा हुआ है क्योंकि उनकी जीत से पूरा देश आनंदमयी हो जाता है. उन्होंने कहा कि विराट के लिए यही भजन है कि वो अपने अभ्यास को पुष्ट करें. अभ्यास में बिल्कुल कोताही नहीं होनी चाहिए और बीच-बीच में भगवान का नाम भी स्मरण कर लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


टेस्ट के बाद वनडे से भी होगा हार्दिक पांड्या का पत्ता साफ? जानें चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित प्लेइंग इलेवन