(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WTC Final: इंग्लैंड के लिए रवाना हुए कोहली और सिराज, एयरपोर्ट पर विराट के साथ दिखीं अनुष्का शर्मा
Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइऩल में पहुंची है.
Indian Squad For WTC Final: बुधवार को विराट कोहली और मोहम्मद सिराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए. विराट कोहली के साथ वाइफ अनुष्का शर्मा भी नजर आईं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा कुल 10 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. इसके अलावा भारतीय टीम के स्पोर्ट स्टाफ और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी साथ थे. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है.
टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी कब इंग्लैंड जाएंगे?
वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे, जो फिलहाल इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. रोहित शर्मा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, केएस भरत और अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के बाद इंग्लैंड रवाना होंगे. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के बिना मैदान पर उतरेगी. ये खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. फिलहाल, टीम इंडिया की नजर 10 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी. भारतीय टीम को पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें-