Virat Kohli & Anushka Sharma: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. शुक्रवार को सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ कई फैंस नजर आ रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कॉफी डेट पर गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ फोटो में कई फैंस आसपास नजर आ रहे हैं. दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम मुंबई पहुंच चुकी है. वहीं, इस बीच फुर्सत के वक्त विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कॉफी डेट पर निकले. जिसके बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फैंस के साथ फोटो खिंचवाई. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ फैंस के फोटो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकार्ड होगा. दरअसल, विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल मैच में 13 हजार रन पूरे करने से महज 191 रन दूर हैं. अब तक इंटरनेशनल वनडे मैचों में महज चार खिलाड़ियों ने 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अलावा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ने यह कारनामा किया है.अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान क्रिकेट इतिहास के पांचवें खिलाड़ी होंगे, जो वनडे इंटरनेशनल मैचों में 13 हाजर रनों का आंकड़ा पार करेंगे.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: साले की वेडिंग सेरेमनी में वाइफ ऋतिका सजदेह संग पहुंचे रोहित शर्मा, तस्वीरें वायरल