Virat Kohli Anushka Sharma: भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट हो गए हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? जानें पूरा मामला
Kohli Anushka London: विराट कोहली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद सीधा लंदन निकल गए थे. अब दावा किया जा रहा है कि वे अनुष्का के साथ लंदन शिफ्ट हो गए हैं.
Virat Kohli Anushka Sharma London: विराट कोहली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद मुंबई से सीधा लंदन निकल गए थे. कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और अकाय-वामिका लंदन में ही है. अनु्ष्का बच्चे के जन्म के बाद से वहीं रह रही हैं. अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि कोहली और अनुष्का भारत छोड़कर हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो गए हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई पोस्ट शेयर की गई हैं. लेकिन इस दावे पर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. एक पोस्ट में दावा किया गया है दोनों लंदन शिफ्ट हो गए हैं. लेकिन विराट या अनुष्का की तरफ से इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. विराट टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद दिल्ली आए थे. यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मुंबई रवाना हो गए थे. यहां विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ और फिर विराट लंदन चले गए.
क्या विराट-अनुष्का ने लंदन में खरीद लिया है घर -
विराट कोहली के पास काफी प्रॉपर्टी है. उनका दिल्ली और मुंबई में घर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने बीते दिनों अलीबाग में करीब 10 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा था. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे लंदन में
लंदन में काफी वक्त बिता रहे हैं कोहली-अनुष्का -
अनुष्का काफी वक्त से लंदन में हैं. अकाय के जन्म से ठीक पहले ही वे चली गई थीं. दावा किया जाता है कि अकाय का जन्म लंदन में ही हुआ. कोहली अकाय के जन्म की वजह से टीम इंडिया से ब्रेक लेकर लंदन गए थे. अहम बात यह है कि अनुष्का पिछले कई महीनों से वहां रह रही हैं. भी घर ले चुके हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. हां, ये जरूर है कि अनुष्का काफी वक्त से लंदन में ही हैं.
Most rich people only stay in India to make money
— Ravi Kant 🛞 (@Ravi3pathi) July 6, 2024
Keeping Indian citizenship with a long term residence permit abroad is also an ideal option
India is unliveable if your priority is quality life, clean environment and safety for you and your children pic.twitter.com/JMsrShLfA7
यह भी पढ़ें : Photos: सचिन-कोहली से माही तक... ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, जानिए कितनी है नेट वर्थ