Viruska: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, फैंस ने पूछा वामिका कहां है
Mumbai Airport: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. अपने कैजुअल में स्टाइलिश लुक देते हुए दोनों ने पैपराज़ी को कुछ पोज़ दिए.
![Viruska: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, फैंस ने पूछा वामिका कहां है virat kohli anushka sharma pics indian cricket team mumbai airport ipl 2022 Viruska: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, फैंस ने पूछा वामिका कहां है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/edb5276d0bfe847823e7e232cc898ef6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli, Anushka Sharma: फेमस कपल में से एक विराट कोहली-अनुष्का शर्मा बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट (mumbai airport) पर स्पॉट हुए. अपने कैजुअल में स्टाइलिश लुक देते हुए दोनों ने पैपराज़ी को कुछ पोज़ दिए. जब एक कैमरापर्सन ने विराट (virat kohli) से एक फोटो के लिए अनुरोध किया तो उन्होंने विनम्रता से यह कहते हुए मना कर दिया, "देर से हो रहा है, अगली बार."
फैंस ने पूछा- बेटी कहां है
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का (anushka sharma) ने जहां शॉर्ट्स के साथ चमकीले हरे रंग की शर्ट पहनी है वहीं विराट ने गुलाबी रंग की टी-शर्ट और सफेद पैंट पहना है. एयरपोर्ट के बार पोज देने के बाद दोनों साथ में एयरपोर्ट चले गए. इस दौरान अनुष्का शर्मा विराट कोहली से मास्क मांगती नजर आईं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों कहां जा रहे हैं, कुछ फैंस ने उनकी बेटी वामिका की अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया. "बेटी कहां है?"
Power couple @AnushkaSharma
— Rohit Kumar (@RohitKu65692910) June 8, 2022
and @imVkohli
make for an adorable couple as they get clicked at Mumbai airport! ❤️🤌#AnushkaSharma #ViratKohli #etimesgut pic.twitter.com/apUuRozD6v
आईपीएल में विराट का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 (ipl 2022) में विराट कोहली (virat kohli) ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. कोहली ने 15वें सीजन के 16 मुकाबलों में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े. विराट कोहली 3 बार खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. 73 रन इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
ये भी पढ़ें...
Mithali Raj Retirement: मिताली के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स, सचिन से भी लंबा रहा वनडे करियर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)