Virat Kohli-Anushka Sharma ने कोरोना से जंग के लिए जुटाए 11 करोड़ रुपये , कैंपेन को मिला जबरदस्त रिपॉन्स
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड -19 राहत कार्यों के लिए फंड जुटाने के कैंपन में लगभग 11 करोड़ जुटाए हैं. कैंपेन के जरिए 7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था और कैंपेन को लोगों का जबरदस्त रिपॉन्स मिला है.
![Virat Kohli-Anushka Sharma ने कोरोना से जंग के लिए जुटाए 11 करोड़ रुपये , कैंपेन को मिला जबरदस्त रिपॉन्स Virat Kohli-Anushka Sharma raised Rs 11 crore for Covid-19 fund-raising campaign Virat Kohli-Anushka Sharma ने कोरोना से जंग के लिए जुटाए 11 करोड़ रुपये , कैंपेन को मिला जबरदस्त रिपॉन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/85c9b4a76162fc582f5e4131779349fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भारत में कोविड -19 राहत कार्यों के सपोर्ट के लिए अपने फंड जुटाने के कैंपेन में लगभग 11 करोड़ जुटाए हैं. विराट और अनुष्का ने खुद इस अभियान में 2 करोड़ रुपये दिए हैं. कैंपन के जरिए जुटाई गई धनराशि को कोविड -19 को राहत देने के लिए एक्ट ग्रांट्स(Act Grants ) को डोनेट किया जाएगा.
कैंपेन के जरिए 7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन दो दिन बचे होने से पहले ही लक्ष्य से ज्यादा 11 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. गेमिंग कंपनी एमपीएल का पार्ट एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने भी 5 करोड़ डोनेटे किए हैं. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कैंपेन को लोगों का जबरदस्त रिपॉन्स मिला है.
7 मई को शुरू किया खा कैंपन
कैंपेन की शुरुआत के समय विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था “जैसा कि हमारा देश कोविड -19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है, और हमारी स्वास्थ्य प्रणाली तमाम चुनौतियों का सामना कर रही है. लोगों को इस हालत में देखकर मेरा दिल दुख रहा है. इसलिए विराट और मैंने कोविड -19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए Ketto के साथ एक कैंपेन #InThisTogether शुरू किया है. हम सब मिलकर इस क्राइसिस से उबरेंगे. प्लीज भारत और भारतीयों का समर्थन करने के लिए आगे आइए. आपका योगदान इस महत्वपूर्ण समय के दौरान लोगों की जान बचाने में मदद करेगा. इसके लिये मेरे बायो में दिये लिंक पर क्लिक करें. मास्क लगाएं! घर पर रहें! सुरक्षित रहें."
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स भी कर रहे मदद की अपील
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महिला क्रिकेटर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए हाल ही में सामने आए और इन्होंने अपने देश के लोगों से यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया में डोनेट करने की अपील की. यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा ट्विटर पर एक मिनट के वीडियो पोस्ट में एलन बॉर्डर सहित कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा कि भारत में स्थिति दिल को दुखाने वाली है और इस कठिन समय में हम सभी को एक होना होगा.
बॉर्डर के अलावा पैट कमिंस, ब्रेट ली, एलेक्स ब्लैकवेल, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, माइक हसी, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलिसे पेरी, एलिसा हेली, मेग लेनिंग और रेचल हेन्स शामिल हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के इस कदम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021 के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे बेन स्टोक्स, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)