नई दिल्ली/मुंबई: रास्ते में एक शख्स को सफाई का पाठ पढ़ाने की वजह से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. रास्ते पर जिस शख्स को अनुष्का ने कूड़ा फेंकने से मना किया था. उन्होंने विराट और अनुष्का के खिलाफ लीगल नोटिस भेज दिया है.
अनुष्का शर्मा ने ना सिर्फ अरहान सिंह नाम के इस शख्स को सड़क पर फटकार लगाते हुए सफाई का पाठ पढ़ाया था. बल्कि उसका वीडियो खुद कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया था. जिसके बाद लोगों ने इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी.
एएनआई के मुताबिक उस शख्स ने खुद को सोशल मीडिया पर शर्मसाल करने की वजह से भारतीय कप्तान और उनकी पत्नी को 23 जून को एक लीगल नोटिस भिजवाया है.
अरहान ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा कि, 'मैं इस मामले पर अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहता। मुझे अभी उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए.'
ट्विट पर शेयर किए विराट के इस वीडियो पर 1.25 लाख से ज्यादा लाइक, 22 हज़ार रीट्वीट और 8.2 हज़ार कमेंट्स आए थे. जबकि इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को बहुत अच्छा रिस्पोंस मिला था.
जिसके बाद अहरान नाम के शख्स ने भी अपने फेंसबुक पेज पर अपनी सफाई लिखी थी. अरहान ने लिखा, 'यह बहुत भयानक था. मैंने गाड़ी ड्राइव करते समय प्लास्टिक का छोटा सा टुकड़ा सड़क पर फेंक दिया था. मेरे बराबर से गुजर रही एक कार से खिड़की का शीशा खुला तो मैंने देखा कि अनुष्का शर्मा बैठी हैं. वह क्रेजी महिला की तरह मुझ पर चिल्लाने लगीं.'
अरहान की सिंह की मां ने भी इसके बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस सेलेब्रिटी कपल ने उनके बेटे की निजता के अधिकार का हनन किया है.