Virat Kohli Anushka Sharma Radhavalabh Mandir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद विराट कोहली जब वापस लौटे तो उन्होंने वृन्दावन का रुख किया. वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ प्रेमानन्द जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे. वो अब भी वृन्दावन में ही हैं और राधावल्लभ जी के दर्शन करने पहुंचे हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट हाथ जोड़ कर बैठे हुए हैं और अनुष्का ने जमीन पर लेट कर साष्टांग दंडवत प्रणाम किया.
याद दिला दें कि कुछ दिन पूर्व जब विराट का परिवार प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे. तब भारतीय क्रिकेटर ने यह भी सवाल किया था कि जब मैदान में उनसे रन ना बनें तो वो क्या करें? इसके जवाब में महाराज जी ने कहा कि जैसे उनके लिए भगवान की श्रद्धा ही उनकी साधना है, वैसे ही विराट के शतक या बड़ी पारी खेलने या भारत के जीतने से पूरा भारतवर्ष खुशी से झूम उठता है. महाराज जी ने कहा कि जब विराट पूरे देश के लिए खुशी का कारण बन सकते हों तो उनके लिए क्रिकेट का अभ्यास ही सच्ची साधना है और उन्हें कदापि अभ्यास नहीं छोड़ना चाहिए.
इस खराब फॉर्म के बीच वृन्दावन पहुंचना दर्शाता है कि विराट भारत के लिए खूब सारे रन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दुर्भाग्यवश साल 2024 के आंकड़े उनके लिए कतई अच्छे नहीं रहे. एक तरफ विराट परिवार सहित राधावल्लभ जी के दर्शन करने पहुंचे हैं, दूसरी ओर उनके रणजी ट्रॉफी में खेलने की अटकलें चरम पर हैं.
यह भी एक गौर करने वाली बात है कि जब आखिरी बार साल 2023 में वृन्दावन जाकर प्रेमानन्द जी महाराज से मिले. उसके तुरंत बाद ही उनका तीन साल से शतक का सूखा समाप्त हो गया था. उस समय उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 160 रनों की पारी खेली थी. उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने लंबे इंतजार के बाद टेस्ट मैच में भी शतक ठोका था. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी भी करीब आ रही है, जिसमें उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की लग रही है.
यह भी पढ़ें:
स्मृति मंधाना ने राजकोट में किया चमत्कार! 70 गेंदों में शतक लगाकर कैसे कर ली कोहली की बराबरी