Virat Kohli Premanand Ji Maharaj: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा. टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली भारत लौटने के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. उनके साथ वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. कोहली इससे पहले भी प्रेमानंज महाराज से मुलाकात कर चुके हैं. अनुष्का ने इस दौरान प्रेमानंद महाराज से बहुत ही खास चीज मांग ली. 


कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची. इस दौरान अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, ''पिछली बार जब हम आए थे तो मन में सवाल थे. लेकिन जो लोग बैठे थे तो वे सभी उसी तरह के सवाल पूछ रहे थे. इस बार भी जब हम यहां आने के बारे में बात कर रहे थे तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी. आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दीजिए.'' 


अनुष्का से शादी के बाद बदल गए कोहली -


विराट कोहली शादी से पहले भगवान में कम आस्था रखते थे. लेकिन अनुष्का से शादी के बाद वे बदल गए. विराट प्रेमानंद महाराज से पहले भी मिल चुके हैं. वे वाइफ अनुष्का के साथ कैंची धाम भी जा चुके हैं. कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुटेंगे. वे इससे पहले परिवार को वक्त दे रहे हैं. 


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे विराट कोहली -


विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद कुछ खास नहीं कर सके. कोहली ने एडिलेड टेस्ट में 7 रन और 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मेलबर्न में 36 रन और 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि सिडनी टेस्ट में 17 रन और 6 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह कोहली के यह दौरान निराशाजनक रहा. भारत को भी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.



यह भी पढ़ें : Novak Djokovic: टेनिस स्टार जोकोविच की हुई हत्या की कोशिश? खाने में दिया गया था जहर, जानें पूरा मामला