नई दिल्ली: Covid-19 का प्रकोप एक बार फिर दिखने को मिल रहा है. लगातार देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से इसके प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों से Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है, लोग कमेंट कर कप्तान कोहली के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. विराट वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं कि Covid-19 के केस दोबारा से बढ़ रहे हैं और हालात रोजाना मुश्किल होते जा रहे हैं. तो मेरी एक बार फिर आप लोगों से गुजारिश है कि जहां भी आप जरूरी काम के लिए निकल रहे हैं तो मास्क पहनिए और सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें.'
उन्होंने कहा, 'ये सब चीजें करना बेहद जरूरी है. अगर हमें इस महामारी से दोबारा से उतनी दृढ़ता से लड़ना है तो हमें पुलिस भाइयों और बहनों का साथ देना होगा. ये हम सब की जिम्मेदारी बनती है. जैसा मैंने पहले भी बोला है कि आप सुरक्षित तो हमारा देश सुरक्षित. कृपा अपनी जिम्मेदारी को समझें और इसका पालने करें. जय हिंद.'
वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि टीम इंडिया के कप्तान ने नागरिकों से Covid प्रोटोकॉल और लॉकडाउन का अवलोकन करने की अपील की. मास्क पहनें, सामाजिक दूरी और हाथ की स्वच्छता रखें. दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करें और जिम्मेदारी से व्यवहार करें. बता दें कि विराट इन दिनों आईपीएल 2021 खेलने में व्यस्त हैं. उनकी टीम आरीसीबी इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी है.