ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली के फैंस को इंस्टाग्राम ने एक तोहफा दिया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इंस्टाग्राम और फेसबुर पर अब AR इफेक्ट उपलब्ध है. कंपनी ने विराट कोहली के AR इफेक्ट को 'बैट टॉक फॉर इंडिया' नाम देने का फैसला किया है.


इंस्टाग्राम पर AR इफेक्ट विराट कोहली की प्रोफाइल पर मौजूद है. वहीं फेसबुक पर विराट कोहली के AR इफेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको उनके पेज पर जाना होगा. बता दें कि 'बैट टॉक फॉर इंडिया' ऐसा AR फिल्टर है जिसके जरिए फैंस विराट कोहली के सेलिब्रेशन को रिक्रीएट कर सकते हैं.


विराट कोहली ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार शतक जड़ा था. फैंस को AR इफेक्ट के जरिए उन लम्हों को दोबारा से रिक्रीएट करने का मौका भी मिलेगा.


">


टीम इंडिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उसे तीन वनडे, तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. विराट कोहली हालांकि दो महीने लंबे इस दौरे से पहला टेस्ट खेलने के बाद ही वापस इंडिया लौट आएंगे.


कैसे करें फिल्टर का इस्तेमाल


इंस्टाग्राम पर AR इफेक्ट वाला फिल्टर इस्तेमाल करने के लिए आपको विराट कोहली की प्रोफाइल पर जाना होगा. वहां जाने पर आपको 'Bat Talks for India' का विकल्प मिलेगा. इस विकल्प को क्लिक करते ही यह आपके इंस्टाग्राम में सेव हो जाएगा. अपने होमपेज पर जाकर आप कैमरा का विकल्प ओपन करने के बाद इस फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


इसी तरह से यह फिल्टर विराट कोहली के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है. फैंस इस इस्फेक्ट का इस्तेमाल किसी पोस्ट के जरिए और फेसबुक पर कैमरा ओपन करके कर सकते हैं.


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोच लैंगर की चेतावनी, अगर की ऐसी हरकत को बेहद बुरा होगा अंजाम

IND Vs AUS: टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं रोहित शर्मा, BCCI उठाने जा रहा है यह कदम