(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: कोहली ने रोहित का सम्मान बढ़ाकर जीता फैंस का दिल, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
Team India Victory Parade: टीम इंडिया का एक वीडियो सामने आया है. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा को आगे आने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं.
Team India Victory Parade: टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2024 की जीत ऐतिहासिक हो गई. भारतीय टीम की बारबाडोस से वापसी के बाद विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का एयरपोर्ट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी साथ-साथ दिखी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कोहली, रोहित को आगे आने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल वायरल वीडियो एयरपोर्ट का है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा है. एयरपोर्ट पर काफी भीड़ भी नजर आ रही है. इस बीच विराट आगे चलते हुए दिखाई दे रहे थे. लेकिन उन्होंने रोहित को आगे आने के लिए कहा. कोहली का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. विराट और रोहित को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले.
टीम इंडिया बारबाडोस से लौटने के बाद सीधा दिल्ली पहुंची थी. यहां उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए. यहां एयरपोर्ट के बाद मरीन ड्राइव पहुंचे. यहां से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड रखी गई थी. विक्ट्री परेड के बाद टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी सौंपी गई. इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह भी मौजूद थे.
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. कोहली और रोहित के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. अब टीम इंडिया का भार युवाओं के कंधों पर होगा. भारत ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया है. लेकिन टी20 फॉर्मेट का नियमित कप्तान कौन होगा, यह अभी तय नहीं है.
Yaar yeh kya banda hai 💓
— Riddhi (@riddhi__2005) July 6, 2024
Always asked Rohit to take the spotlight as he was the captain 🫶 pic.twitter.com/XnvsHN8smh
यह भी पढ़ें : Watch: शर्म, हया और ये अदा... वाइफ लगी शेरवानी संवारने तो शर्म से सूर्यकुमार यादव...