बीते दिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने तीसरे दिन ही समेट दिया. आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने आसानी से 72 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
लेकिन मैच में एक वक्त ऐसा समय आया जब मैच एकतरफ झुकने लगा. पहले तीसरे दिन भारत ने 56 रनों की अहम बढ़त ली इसके बाद वेस्टइंडीज़ की टीम ने मानो उमेश यादव के आगे घुटने टेक दिए. उमेश की गेंदबाज़ी इतनी घातक थी कि वेस्टइंडीज़ की टीम ने 70 रनों के स्कोर पर ही अफने 6 विकेट गंवा दिए.
यहां से भारत के सामन आसान लक्ष्य की उम्मीद थी. लेकिन हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडेयम के इस माहौल को देखकर विराट भी नाखुश हुए और उन्होंने दर्शकों के खिलाड़ियों को चियर करने के लिए कहा.
विराट अपने फैंस से मैदान से इशारा करने लगे कि वो टीम के खिलाड़ियों को चियर करें. अकसर विराट इस तरह से फैंस के साथ मैदान पर बातचीत करते हैं.
इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ के बल्लबाज़ों को 127 रनों पर समेट दिया और भारत ने इस मुकाबले को 10 विकेट बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
देखें वीडियो: