बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों दुबई में हैं जहां आईपीएल टूर्नामेंट खेला जा रहा है. ऐसे में अपने पति विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चीयर करने के लिए अनुष्का दुबई में ही मौजूद हैं. अनुष्का इस समय छह महीने की प्रेग्नेंट हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं.
अब एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि मम्मी बनने जा रहीं अनुष्का का उनके पति विराट कोहली कितना ख्याल रखते हैं. वायरल वीडियो में क्रिकेट ग्राउंड से इशारों-इशारों में विराट अनुष्का से पूछते कि उन्होंने खाना खाया या नहीं? वीडियो में अनुष्का रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है.
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का जनवरी, 2021 तक पहली बार पेरेंट्स बन जाएंगे. दोनों इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस कपल ने 28 अगस्त को सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. दोनों ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें अनुष्का का बेबी बंप साफ नज़र आ रहा था. इसके बाद कई बार अनुष्का को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया था.
कुछ दिनों पहले विरुष्का की एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर सामने आई थी जिसमें दोनों एक स्विमिंग पूल में नजर आए थे. तस्वीर को आरसीबी के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने खुद क्लिक किया था. बाद में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. फिल्मों की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'ज़ीरो' में नजर आई थीं.
उन्होंने भाई कार्नेश के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था जिसके बैनर तले उन्होंने 'एनएच 10', 'फिल्लौरी', 'परी' जैसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' भी बनाई थी जो कि सुपरहिट रही थी. इसके बाद आई वेब सीरीज़ 'बुलबुल' ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी.