Virat Kohli Viral Video: पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ था. दरअसल, न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ टेस्ट मैच में नॉन स्ट्राइक (Non-Strike) पर खड़े जो रूट (Joe Root) ने अपने बल्ले को सीधा खड़ा कर दिया था. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो खूब वायरल (Viral) हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने जो रूट को 'जादूगर' कहकर बुलाया था. अब पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो रूट (Joe Root) के इस कारनामे को दोहराने की कोशिश की.


जो रूट की 'कॉपी' करने में फेल रहे विराट कोहली


गौरतलब है कि भारतीय टीम Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच (Warm-up-Match) खेल रही है. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो रूट (Joe Root) की तरह बैट को सीधे टिकाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली तो वह दूसरी ओर कोशिश करने लगे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने क हाथ से बल्ला छोड़ा, लेकिन ये नीचे की ओर आते देख उसे पकड़ने लगे. दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई बार कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) बैट जमीन पर टिकाकर खड़े हो गए.






Warm-up-Match में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो


Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच (Warm-up-Match) में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत बाकी बल्लेबाज बल्ले के साथ फ्लॉप रहे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं, शुभमन गिल (Shubhman Gill) 21 और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) महज 3 रन बना सके. इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जबकि रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 13 बनाए. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 69 बॉल पर 33 रन बनाकर पवैलियन लौटे. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 54 ओवर के बाद 8 विकेट पर 215 रन बना चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Shikhar Dhawan की नेट्स पर वापसी, सोशल मीडिया पर शेयर किया बल्लेबाजी का वीडियो


टीम में नहीं चुने जाने से नाराज Pak क्रिकेटर ने किया आत्महत्या का प्रयास, बाथरूम में बेहोश मिला