CEAT Cricket Awards Virat Kohli ODI Batter of the Year: विराट कोहली को सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2024 में वनडे फॉर्मेट में 'बैट्समेन ऑफ द ईयर' चुना गया है. इस अवार्ड समारोह में मैथ्यू हेडन से लेकर रोहित शर्मा, टिम सऊदी और श्रेयस अय्यर समेत कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे. मगर वनडे में बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड मिलने से विराट कोहली ने महफिल लूट ली है.


भारत ने साल 2024 में ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं. इस बीच कोहली ने इस साल 3 वनडे मैच खेले जिनमें उनके नाम 58 रन हैं. दूसरी ओर वनडे क्रिकेट की बात करें तो कोहली 14,000 रन पूरे करने से महज 94 रन दूर हैं. ये कोई संदेह का विषय नहीं है कि विराट को वनडे में बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड क्यों दिया गया है.  इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ भी कार्यक्रम में आए, जिन्हें लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.


इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रनों की बात करें तो कोहली ने इस साल अब तक वनडे में 58, तो रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 157 रन बनाए हैं. फिर भी अवॉर्ड कोहली को दिया गया है.






टी20 क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा


बता दें कि विराट कोहली ने इस साल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने साल 2024 में कुल 10 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इन 10 मुकाबलों में उन्होंने 180 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 76 रन रहा और यह पारी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी.


विराट कोहली पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. यह हैरान कर देने वाला तथ्य है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने से केवल 58 रन दूर हैं. इस फेहरिस्त में उनसे ऊपर सिर्फ रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025: आरसीबी से किसकी होगी छुट्टी और किसे किया जा सकता है रिटेन, यहां देखें लिस्ट