Virat Kohli Ranking: विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग, महीनों बाद टॉप 10 में की वापसी
ICC Test Ranking: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. उनकी टॉप 10 में वापसी हो गई है.
![Virat Kohli Ranking: विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग, महीनों बाद टॉप 10 में की वापसी Virat kohli back in icc test ranking top 10 shubman gill india vs south africa Virat Kohli Ranking: विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग, महीनों बाद टॉप 10 में की वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/55c10c898a877379a852347822e51a5e1704334284055344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Test Ranking: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में एक अर्धशतक लगाया था. वहीं केपटाउन में पहली पारी में 46 रन बनाए. कोहली को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने महीनों बाद टॉप 10 में वापसी की है. आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में कोहली 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. लेकिन वे वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल से एक स्थान पीछे हैं. टी20 में स्पिनर रवि बिश्नोई को फायदा हुआ है. ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बने हुए हैं.
आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं. जो रूट दूसरे स्थान पर हैं. वहीं स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं. डेरिल मिशेल को 3 स्थान का फायदा हुआ है. वे चौथे नंबर पर आ गए हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बैटर विराट कोहली 9वें नंबर पर हैं. उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है. टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है. कोहली 2022 में टॉप 10 से बाहर हो गए थे. लेकिन अब वापसी हो चुकी है. टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा टॉप पर बने हुए हैं. रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं.
टीम इंडिया स्पिनर रवि बिश्नोई को टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में फायदा हुआ है. वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बिश्नोई को एक स्थान का फायदा हुआ. आदिल रशीद इसमें टॉप पर हैं. बिश्नोई के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज टी20 रैकिंग में टॉप 10 में शामिल नहीं है. टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं. वहीं वनडे में मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं.
वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. विराट तीसरे और रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का टॉप पर कब्जा है. सूर्यकुमार यादव टी20 रैकिंग में टॉप पर हैं.
Moves into the ICC Player Rankings top 10 for Virat Kohli, Marco Jansen and Mitchell Santner 👀
— ICC (@ICC) January 4, 2024
More 👉 https://t.co/DouuaUqWLf pic.twitter.com/TosNEMao8n
यह भी पढ़ें : IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को तबाह करने के बाद क्या बोले मोहम्मद सिराज? जानें कैसे झटके बैक टू बैक विकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)