भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया है. अपनी बेहतरीन फॉर्म से विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कि टीम में उनके बने रहने पर सवाल उठा रहे थे. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है. 


क्रिकेटर से विश्लेषक बने मांजरेकर ने कहा कि वह पहले वाले कोहली को लौटते हुए देख सकते हैं. साथ ही कहा कि अनुभवी बल्लेबाज अपने कौशल का भरपूर आनंद ले रहे हैं. मांजरेकर को लगता है कि यह अगले महीने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के साथ भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है.


मांजरेकर ने कहा, "एशिया कप के हर मैच में उन्होंने रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. मुझे लगता है कि पहले वाले कोहली वापस आ गए हैं. वह अपने पावर गेम पर भरोसा कर रहे हैं. एक समय था जब वह रन बना रहे थे, लेकिन उनका पावर गेम उसके इशारे पर नहीं चल रहा था, लेकिन अब ऐसा होना शुरू हो गया है. विराट कोहली अपनी लय में वापस आ रहे हैं. अब उन्हें टी20 विश्व कप में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है."


मोहम्मद शमी हो सकते हैं विकल्प


मांजरेकर ने आगे भारत-आस्ट्रेलिया श्रृंखला में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के लिए क्या गलत हुआ, इस पर अपनी राय दी. उन्होंने महसूस किया कि भुवी, जो इस समय भारत की ओर से सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज है, अपनी भलाई के लिए बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका खराब फॉर्म थकावट के कारण है.


मांजरेकर ने कहा कि हर्षल पटेल की तेज गेंदबाज के रूप में सीमिततायें हैं लेकिन भारत को तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प को देखना चाहिए और यह विकल्प मोहम्मद शमी हो सकते हैं. हालांकि मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है.


IND vs SA: भारत के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी होगी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन! डिकॉक के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग