India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे वनडे में दोनों ओपनर्स के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया की सारी उम्मीदें विराट कोहली (Virat Kohli) से थीं. विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की, मगर वह 16 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर से विराट कोहली का बचाव किया है.


रोहित शर्मा ने विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज बताया है. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''विराट कोहली ने हमारे लिए बहुत सारे मैच जीते हैं. विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाज हैं. विराट कोहली की औसत और शतकों को देखना चाहिए.''


रोहित शर्मा ने आगे कहा, ''विराट कोहली को फॉर्म में वापस आने के लिए सिर्फ एक या दो अच्छी पारियों की जरूरत है. हम विराट कोहली की क्वालिटी को बैक कर रहे हैं. हर कोई खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है.''


जोस बटलर का भी मिला साथ


विराट कोहली को इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का भी साथ मिला है. जोस बटलर ने कहा, ''विराट कोहली भी एक इंसान हैं. वो लो स्कोर कर सकते हैं. लेकिन विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.''


जोस बटलर ने आगे कहा, ''मुझे इस बात पर बड़ी हैरानी है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विराट कोहली ने भारत के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं.''


Watch: खुद फिजियो बन गए रोहित शर्मा, फील्डिंग के दौरान कंधा डिसलोकेट हुआ तो ऐसे किया अपना इलाज