IND vs BAN, Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट की मेजबानी चेन्नई करेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. वहीं, आज भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने जमकर नेट्स में पसीना बहाया. विराट कोहली ने नेट्स में तकरीबन 45 मिनट तक बल्लेबाजी करते रहे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने नेट्स प्रैक्टिस की. इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल मौजूद रहे.
चेपॉक में तकरीबन 3 साल बाद टेस्ट खेलने उतरेंगे विराट कोहली
इससे पहले विराट कोहली सीधे लंदन से चेन्नई पहुंचे. बहरहाल, विराट कोहली तकरीबन 3 साल बाद चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टेस्ट खेलने उतरेंगे. इस मैदान पर विराट कोहली की एवरेज 44.50 की रही है. अब तक चेपॉक में विराट कोहली 267 रन बना चुके हैं. इस मैदान पर विराट कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था. बहरहाल, अब विराट कोहली तकरीबन 3 साल बाद चेपॉक पर वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है?
भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट के लिए तैयार है चेपॉक!
बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक में आमने-सामने होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें कानपुर में आमने-सामने होंगी. दरअसल, भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर बेहद अहम है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-