Virat Kohli In T20 WC SF: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली भले ही पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट हो गए हो, लेकिन इस बल्लेबाज का बल्ला बड़े मैचों में आग उगलता है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली को नसीम शाह ने आउट किया. लेकिन क्या आप टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली के आंकड़े जानते हैं? दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली के आंकड़े जान हैरान हो जाएंगे. इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. लिहाजा, यह आंकड़े विपक्षी गेंदबाजों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली के डरावने हैं आंकड़े...
आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल में पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. उस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थी. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2016 में विराट कोहली ने फिफ्टी बनाई. उस मैच में टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती थी. हालांकि, विराट कोहली के पचास रनों के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने फिर पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन भारतीय टीम मैच जीतने में नाकाम रही.
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार बार पचास रनों का आंकड़ा...
बहरहाल, अब तक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार सेमीफाइनल खेले हैं, हर बार इस बल्लेबाज ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्या होता है? लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि जिस अंदाज में विराट कोहली बड़े मैचों में बल्लेबाजी करते रहे हैं, वह विपक्षी गेंदबाजों के लिए शुभ संकेत नहीं है. वहीं, अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान को हराया. इसके बाद भारतीय टीम को अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup: तुम बांग्लादेशी हो कोई...वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन को जमकर लताड़ा
AUS vs NAM: IPL से आग ऊगल रहा है ट्रेविस हेड का बल्ला, आज फिर...