पुणे. कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं. भले ही उनके शतक का इंतजार लंबा होता जा रहा है लेकिन कोहली लगातार अर्धशतक जड़ रहे हैं और टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं. विराट कोहली ने इसी क्रम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है. बता दें कि ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ही यह कारनामा कर सके थे.
बता दें कि विराट कोहली मैच दर मैच रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 27 शतक जड़े हैं जबकि वनडे मुकाबले में उनके नाम 43 शतक हैं.
वनडे मुकाबलों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
रिकी पोंटिंग- 12,662 रन
विराट कोहली- 10,000 रन
कुमार संगाकारा- 9747 रन
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के नाम टी20 में 3159 रन हैं. विराट कोहली ने हालांकि अपने 71वें शतक के लिए अपने फैंस को काफी इंतजार कराया है. लेकिन इस बीच कोहली लगातार रन बना रहे हैं. टी20 में अर्धशतक जड़ने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. दूसरे मुकाबले में भी कोहली ने 66 रन बनाए. इसी पारी के दौरान विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.