चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कोहली वीवो के आने वाले प्रोडक्ट्स के लांच को प्रोमोट करते नजर आएंगे. यह साझेदारी अबव द लाइन (एटीएल) और बिलो द लाइन (बीटीएल) गतिविधियों में शामिल रहेगी, जिसमें ब्रैंड के टीवी और प्रिंट कैंपेन और सोशल मीडिया इवेंट्स भी शामिल हैं.


वीवो इंडिया के ब्रैंड स्ट्रेटेजी निदेशक निपुन मार्या ने बयान जारी कर कहा, "हम कोहली के साथ जुड़कर रोमांचित हैं. हमारा ध्यान हमेशा हमारे उपभोक्ताओं की जरूरतों और वरीयताओं पर केंद्रित रहता है. हम अपने उपभोक्ताओं के जीवन में खुशी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."


उन्होंने आगे कहा, "कोहली जैसे व्यक्ति के साथ जुड़कर हमारा मानना है कि हम युवा उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकते हैं. आमिर खान और सारा अली खान के अलावा हमें विश्वास है कि किसी खिलाड़ी के साथ जुड़ने से हम ज्यादा से ज्यादा जनता के साथ जुड़ सकेंगे."


'मेक इन इंडिया' के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को देखते हुए वीवो के सभी स्मार्टफोन सीरीज ग्रेटर नोएडा में निर्मित होंगे.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: इस सीजन डेब्यू कर सकते हैं ये पांच भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी