Most Valuable Celebrities Of India: विराट कोहली ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड फैंस के चहेते हैं. इस खिलाड़ी के चाहने वाले भारत समेत पूरी दुनिया में है. विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. वहीं, अब विराट कोहली इंडिया के मोस्ट वैल्यूबल सेलीब्रेटी की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली ने शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे सेलीब्रेटियों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, अब चाहे बॉलीवुड सेलीब्रेटी हो या फिर क्रिकेटर, विराट कोहली ने सबको पीछे छोड़ दिया है.
शाहरुख-सलमान-रणवीर सब पीछे छूटे...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 1901 करोड़ रुपए हो गई है. जबकि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह दूसरे नंबर पर काबिज हैं. रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू 1693 करोड़ रुपए है. इसके अलावा शाहरुख खान तीसरे नंबर पर है. शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 1001 करोड़ रुपए है. दरअसल, विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में तकरीबन 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बताते चलें कि इस वक्त विराट कोहली वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.
अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया है. भारत और कनाडा का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. लिहाजा, टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली जल्दी अपने पुराने अंदाज में लौट जाएंगे. अब तक विराट कोहली तीनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर चलते बने. जबकि आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बना सके. वहीं, अमेरिका के खिलाफ खाता खोले बिना पवैलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में पहुंची
Watch: सुपर-8 के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? सुनिए कप्तान रोहित शर्मा की जुबानी