T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
IND vs PAK 2022: रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
![T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने Virat Kohli became the first overseas player to score more than 500 runs on Australian soil in T20, ODI and Test formats T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/e4f271e3e6db65c65f029083f99d9b011666693646662428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Record: रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. दरअसल, मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 बॉल पर नॉटआउट 82 रन बनाए. पूर्व भारतीय कप्तान जब बैटिंग करने आए, उस वक्त टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
कोहली ने अपने नाम किया 'विराट' रिकार्ड
विराट कोहली T20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 500 रनों से ज्यादा बना चुके हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. विराट कोहली एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह कारनामा किया है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 1352 रन बनाए हैं. जबकि वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 1327 रन दर्ज हैं. वहीं, T20 फॉर्मेट में भी विराट कोहली का बल्ला खूब चला है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर T20 फॉर्मेट में 533 रन बनाए हैं.
गुरूवार को नीदरलैंड के सामने होगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 बॉल पर नॉटआउट 82 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 बॉल पर 40 रनों का अहम योगदान दिया. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही. वहीं, भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना दूसरा मैच खेलेगी. भारत और नीदरलैंड के बीच यह मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मीडिया ने विराट कोहली पर दबाव बनाया, लेकिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)