टी20 का किंग: पाक के खिलाफ अर्धशतक लगाकर विराट कोहली ने अपने नाम किया महा रिकॉर्ड, रोहित को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है.
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 60 रन बनाए. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं, विराट कोहली ने इस दौरान एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 31 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, विराट कोहली ने आज 32वीं बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के पिछले मैच में भी हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया था.
भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा 182 रनों का लक्ष्य
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 1 चौका और 2 छक्के जड़े. केएल राहुल ने 20 गेंदों पर 28 रनों की आकर्षक पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने क्रमशः 60, 13 और 16 रन बनाए. हार्दिक पांड्या बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 12 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शादाब खान सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शादाब खान ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK, Super 4 LIVE: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, रवि बिश्नोई ने बाबर आज़म को भेजा पवेलयिन