Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर किंग कोहली की नज़र, पाकिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
Virat Kohli's Record: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के ज़रिए विराट कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
Virat Kohli's ODI Record: भारतीय टीम एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 चरण में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस मैच में भारतीय फैंस की नज़रें विराट कोहली पर होंगी, लेकिन किंग कोहली इस मैच के ज़रिए वो रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे, जो फिलहाल पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के ज़रिए विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे कर सकते हैं.
विराट कोहली अब तक वनडे की 266 पारियों में 57.08 की औसत से 12902 रन बना चुके हैं. उन्हें 13,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 98 रनों की दरकार है, जिसे वो एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के ज़रिए पूरा कर सकते हैं. वहीं पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने वनडे की 321 पारियों में 13,000 रनों का आंकड़ा पार किया था.
ऐसे में कोहली के पास सिर्फ 98 रन बनाकर सबसे तेज़ 13,000 का आंकड़ा पूरा करने के लिए कई पारियां हैं. कोहली का सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे करना लगभग तय है. कोहली अब तक वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक लगा चुके हैं. जबकि दिग्गज तेंदुलकर ने पूरे वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए.
अब तक ऐसा रहा किंग कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
कोहली अब तक भारत के लिए 111 टेस्ट, 277 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 187 पारियों में उन्होंने 49.23 की औसत से 8676 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की 266 पारियों में कोहली ने 57.08 की औसत से 12902 रन बना लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में वे 52.73 की औसत एवं 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बना चुके हैं. कोहली अब तक अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 76 शतक लगा चुके हैं. गौरतलब है कि कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2008 में किया था.
ये भी पढ़ें...
Watch: इंजरी से वापसी कर रहे केएल राहुल ने साझा किया दर्द भरा अनुभव, बताया क्या-क्या मुश्किलें आईं