Virat Kohli Record In International Cricket: विराट कोहली ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने के मामले में अव्वल नंबर पर रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के ज़रिए भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए विराट कोहली ने इस कैलेंडर ईयर (2023) में 2000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए है. 


2023 में 2000 रनों का आंकड़ा छूने के साथ कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने सात कैलेंडर ईयर में 2000 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले 2019 में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था, तब कोहली ने 44 मैचों की 46 पारियों में 64.60 की औसत से 2455 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 14 अर्धशतक निकले थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा था. 


वहीं सबसे पहले 2012 के कैलेंडर ईयर में कोहली ने 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था, तब उन्होंने 2186 रन स्कोर किए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा था. उस साल कोहली ने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे. 


सात कैलेंडर ईयर में कोहली के 2000 या उससे ज़्यादा रन 



  • 2012 में- 2186 रन

  • 2014 में- 2286 रन

  • 2016 में- 2595 रन 

  • 2017 में- 2818 रन

  • 2018 में- 2735 रन

  • 2019 में- 2455 रन

  • 2023 में- 2031* रन.


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


कोहली अब तक अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 टेस्ट, 292 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल खेल लिए हैं. टेस्ट की 187 पारियों में उन्होंने 49.29 की औसत से 8676 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. 


इसके अलावा वनडे की 280 पारियों में कोहली के बल्ले से 13848 रन निकल चुके हैं, जो उन्होंने 58.67 की औसत से बैटिंग करते हुए बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में कोहली का हाई स्कोर 183 रन रहा है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में किंग कोहली ने 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: अफ्रीका में निकली भारत के टॉप ऑर्डर की हवा, रोहित, जायसवाल और गिल का बल्ला रहा खामोश