RECORD RCB vs MI: आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं.
![RECORD RCB vs MI: आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने विराट कोहली virat kohli become second cricketer in ipl history to complete 5000 runs RECORD RCB vs MI: आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने विराट कोहली](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/Untitled-design-261.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पहले चेन्नई के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किस्मत दूसरे मुकाबले में भी उनसे रूठी नज़र आई. बैंगलोर ने अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी में 6 रनों से शिकस्त देखी. लेकिन फिर भी इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने 165 मैचों की 157 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने अब तक चार शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं.
कोहली अब आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं. रैना ने अब तक 178 मैचों की 174 पारियों में 5034 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इसी सीज़न पहले मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी.
विराट के नज़रिये से ये रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने आईपीएल की शुरुआत से सिर्फ आरसीबी के लिए क्रिकेट खेला है और उनके लिए ही 5000 रन पूरे किए हैं. जबकि रैना ने दो टीमों(चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायल्स) के लिए मिलाकर ये उपलब्धि हासिल की है.मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर हैं. रोहित ने 175 मैचों की 170 पारियों में 4555 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)