Most International Runs: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में बीते रविवार पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की 82 रन की पारी ने उन्हें दुनिया का छठा सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया. उन्होंने इस पारी की बदौलत टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ा. राहुल द्रविड़ के नाम 24,208 इंटरनेशनल रन हैं. विराट कोहली अब उनसे आगे हो गए हैं.
विराट कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 474 मैच (टेस्ट, वनडे, टी20) खेले हैं. इनमें उन्होंने 53.80 की बल्लेबाजी औसत से 24212 रन बनाए. वह अपने करियर में 71 शतक और 126 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 262 छक्के और 2406 चौके जड़े. विराट ने जिस तरह से एशिया कप 2022 के बाद से वापसी की है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह सचिन के बाद 30 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.
टॉप-5 इंटरनेशनल रन स्कोरर:
1. सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन दर्ज है. उन्होंने यह रन 664 मैचों की 782 पारियों में बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 48.52 रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े हैं.
2. कुमार संगाकारा: श्रीलंका के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,016 रन जड़े हैं. 594 मैचों की 666 पारियों में संगाकारा ने 46.77 की औसत से रन बनाए हैं. उनके नाम 63 शतक और 153 अर्धशतक दर्ज हैं.
3. रिकी पोंटिंग: दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 560 मैचों की 668 पारियों में 27,483 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 45.95 रहा. पोंटिंग ने अपने करियर में 71 शतक और 146 अर्धशतक जड़े.
4. महेला जयवर्धने: श्रीलंका के इस लीजेंड के नाम 519 मैचों की 617 पारियों में 25,957 रन दर्ज हैं. जयवर्धने ने यह रन 39.15 की औसत से बनाए हैं. उन्होंने 54 शतक और 136 अर्धशतक जड़े हैं.
5. जैक्स कैलिस: दक्षिण अफ्रीका के इस महान ऑलराउंड ने 519 मैचों की 617 पारियों में 49.10 की बल्लेबाजी औसत से 25,534 रन बनाए. कैलिस ने अपने करियर में 62 शतक और 149 अर्धशतक जड़े.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव