Virat Kohli World Cup Records: विराट कोहली (Virat Kohli) आए दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं. बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाना जैसे उनकी आदत में शुमार हो गया हो. इस वर्ल्ड कप में शानदार पारियां खेलकर उन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक 50+ रनों की पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप भी कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की है.


इस वर्ल्ड कप रहे टॉप स्कोरर


इस टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली ने कुल 6 पारियों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.41 का रहा है. उनकी इन पारियों में 4 अर्धशतक शामिल रहे. इसमें 82* उनका हाई स्कोर रहा. वहीं, 3 बार वो नॉट आउट लौटे हैं.


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने इससे पहले 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन और 2016 में 296 रन बनाए थे. दोनों बार उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से नवाज़ा गया था.


T20I में पूरे किए 4000 रन


इस वर्ल्ड कप उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे कर लिए. टी20 इंटरनेशनल में ये आंकड़ा छूने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 52.73 का रहा है. वही, उनका स्ट्राइक रेट 137.96 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.


टी20 वर्ल्ड रप में बनाए सर्वाधिक


इस वर्ल्ड कप कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ यह कीर्तिमान अपने नाम किया. कोहली अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 1141 रन बना चुके हैं. उन्होंने 81.50 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं, महेला जयवर्धने 1016 रन बनाए हैं.


 


 


ये भी पढ़ें...


Cristiano Ronaldo का सनसनीखेज दावा, बोले- 'कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड में रहूं'


T20 WC 2022: जॉस बटलर की इस अदा ने जीता दिल, मोईन अली और आदिल रशीद को शैंपियन खुलने से पहले किया इशारा, देखें वीडियो